छतरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव में एक बुजुर्ग की लाश उसके घर के अंदर मिली हैं शुकलाल रैकवार उम्र 65 वर्ष अकेला घर में रहता था उसके बच्चे दिल्ली में रहते थे 3 दिन से मृतक के घर दरवाजे नहीं खुले थे और अंदर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने मंगलवार शाम परिजनों को सूचित किया आज बुधवार को सुबह 9 बजे ईशानगर पुलिस ने घर के अंदर से लाश बरामद की हैं !