पीथमपुर हादसा LIVE: शव रखकर फैक्ट्री गेट पर हंगामा, मुआवज़े की मांग।धार जिले के पीथमपुर में श्री सागर ऑयल फैक्ट्री हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने सोमवार रात 8:00 शव फैक्ट्री के सामने रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में जयस, मजदूर संगठन और भीम सेना के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। कंपनी पर ठोस कार्रवाई और परिजनों को मुआवज़ा देने की मांग की गई।