विक्रमगढ़ स्थित देवनारायण मंदिर बरखेड़ाकलां रोड से भादवा सुदी बीज बाबा रामदेवरा जन्मोत्सव पर सोमवार शाम देवनारायण मंदिर से निशान यात्रा बैन्ड-बाजो,ढोल-ढमाको के साथ निकाली गई जो मुख्य मार्गो से होती हुई रामदेव मंदिर पहुंची,जहाँ भगवान देवनारायण की महाआरती कर महाप्रसादी भंडारा का आयोजन हुआ,निशान यात्रा दौरान फूलों से सजी पालकी मे भगवान का पूजनार्चन किया गया।