नगर परिषद सुंदरनगर के चांदपुर क्षेत्र स्थित सॉलिड वेस्ट यार्ड में भड़की आग की सूचना मिलने पर bsl परियोजना CISF फायर विंग को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही CISF फायर विंग की एक फायर गाड़ी एवं 5 प्रशिक्षित बल सदस्य तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया।अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने शनिवार दोपहर 2 बजे cisf का धन्यवाद किया