भाजपा सरकार द्वारा गत दिनों खैरतल तिजारा जिले का नाम भरतरी हरी नगर रखने तथा जिला मुख्यालय बदलने को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने अपना रोज़ प्रकट किया वहीं आज 22 अगस्त को भी खैरथल का स्वभाव पूर्ण रूप से बंद रहा इस मौके पर मुंडावर ततारपुर जिंदोली हरसोली खैरतल सहित आसपास के लोगों ने खैरतल बंद में अपना समर्थन दिया