खबर रुदौली तहसील प्रांगण की है, जहां वाजिदपुर गांव निवासनी महिला नूरजहां, परवीन ने उप जिलाधिकारी रुदौली विकासधर दुबे से मिलकर शिकायती पत्र दिया है, दोनों महिलाओं ने शुक्रवार की दोपहर में बताया कि उसकी आबादी की जमीन पर प्रधान ने अवैध कब्जा करते हुए प्लाटिंग कर दिया है, उसकी आबादी के जमीन से सटी सरकारी भूमि पर भी अवैध कब्जा कर प्लाटिंग किया है ।