श्योपुर। चंद्रग्रहण को लेकर रविवार को दोपहर 12 बजे बाद सूतक लगने के चलते शहर भर के मंदिरों के कपाट बंद हो गये जो रात्रि 10 बजे बाद ही खुलेंगे। सूतक के दौरान मंदिरों में पूजा अर्चना निषेध रही, इस दौरान सभी मंदिरों के पुजारी एवं महंतों ने अखंड जाप किया। चंद्रग्रहण पूरा होने पर शुद्धिकरण के बाद सोमवार को सुबह चार बजे खुलेंगे।