पहली बार आज पटना के मेट्रो स्टेशन पर पटना मेट्रो का ट्रायल किया गया। डिपो से जीरो माइल और जीरो माइल से भूतनाथ स्टेशन तक मेट्रो का ट्रायल 3.6 किलोमीटर के ट्रैक पर किया गया। ट्रायल के दौरान मेट्रो की स्पीड, सिंगनल सिस्टम और ट्रैक की सुरक्षा से जुड़ी सभी चीजों की जांच की गई। रविवार की शाम पटना मेट्रो का ट्रायल किया गया।