राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ नेअपनेशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मेंआज रविवार सुबह समय लगभग11:00 बजे केआसपास संचलन की तैयारी के लिए एक अभ्यास वर्ग का कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू पीजी कॉलेज कौंधियारा के प्रांगण मेंआयोजित किया गया। संघ केअंग्रेजी कैलेंडर केअनुसार27 सितंबर कोRSS ने100 वर्ष पूरे किए,जबकि विक्रम संवत केअनुसार विजयादशमी से शताब्दी वर्ष की गतिविधियों होगी।