ग्राम करमू में मानसिक रूप से पीड़ित लीलाराम साहू अचानक टंगिया लेकर ग्रामीणों पर टूट पड़ा राह चलते कमलेश साहू और उनकी पत्नी कुमारी बाई पर उसने टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया हमले से एक कमलेश साहू के गले और कान के पास गंभीर चोट आई वहीं उनकी पत्नी के कंधे पर गहरे जख्म हो गए। इस दौरान आरोपी ने एक बकरी को भी मौत के घाट उतार दिया।