बहराइच थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत स्थित सालारपुर निवासी ग्रामीणों ने डीएम सहित उच्च अधिकारियों से मील से निकल रही राख के कारण हो रही दुश्वारियां के संबंध मे शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि मील से निकल रही राख के कारण न सिर्फ बच्चों का उनकी आंख खराब हो रही है बल्कि स्वास्थ्य पर भी इसका गहरा असर पड़ रहा है। सोमवार को ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की है।