गुरूवार करीब 8 बजें नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना अंतर्गत NH 45 रोड पर टहल रहे रिटायर शिक्षक बुजुर्ग के पास 4 अज्ञात लोग आते है और अपने आप क्राइम ब्रांच की अधिकारी बताते हुए कहा कि चोरी की घटनाएं घट रही हैं आप अपनी सोने की चैन और अंगूठी उतार कर कागज में रखकर अपने जेब मे रख लीजिये तभी हाथ की सफाई करते हुए सोने की चेन और अंगूठी लेकर भाग निकलते है बही पुलिस को