सराना थाना पुलिस ने चैक अनादरण के मामले में फरार रामसर क्षेत्र के देवलिया निवासी आरोपी रामप्रसाद वैष्णव को गिरफ्तार कर उसे सोमवार दोपहर 12बजे न्यायालय में पेश किया है।वृत्त स्तर का टॉप 10 श्रेणी में आरोपी शामिल है।आरोपी चैक अनादरण के मामले में दो वर्ष से फरार था।कोर्ट में धनवर्षा क्रेडिट बनाम रामप्रसाद वैष्णव का केस चल रहा।वृत्त स्तर का टॉप 10 में वांछित था।