पताही के बागमती नदी संगम घाट देवापुर में अंनत चतुर्दशी के अवसर पर 1 से 5 सितंबर तक लगने वाले डाक बम मेला की तैयारी को लेकर पकड़ीदयाल एसडीओ कृतिका मिश्रा ने शनिवार को संगम घाट पर समीक्षा किया। एसडीओ मिश्रा ने कहा कि संगम घाट पर आने वाले डाक बम का निगरानी सीसीटीवी कैमरा से किया जायेगा . जिसको लेकर संगम घाट पर सीसीटीवी लगवाने का निर्देश दिया गया है।