श्राद्ध पक्ष के अवसर पर बीकानेर के धरणीधर तालाब में निःशुल्क पितृ तर्पण अनुष्ठान शुरू हुए हैं। सनातन संस्कृति में श्राद्ध पक्ष का विशेष महत्व माना गया है, जिसमें पूर्वजों को जल, तिल, चावल, जौ, पुष्प और दुग्ध अर्पित कर तर्पण किया जाता है। मान्यता है कि इस अनुष्ठान से पितृ तृप्त होते हैं और परिवार को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। यह विशेष तर्पण अनुष्ठान पू