रायसेन जिले के सिलवानी के ग्राम हमीरपुर से गजनई जाने वाली सड़क किसानों की सबसे बड़ी मुसीबत बन चुकी है! ये वही सड़क है, जो करीब पाँच गाँवों को जोड़ती है और पाँच हज़ार से ज्यादा किसानों की खेती तक पहुँच का एकमात्र सहारा है। लेकिन बरसात में हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि किसान अपने ही खेत तक नहीं पहुँच पाते।