नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित तुलसीपार्क मोहल्ले में चोरी की वारदात सामने आई है। यह इलाका सबसे सुरक्षित और वीआईपी कॉलोनी माना जाता है। जिला बीजेपी कार्यालय से कुछ कदम की दूरी पर हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आकाश श्रीवास्तव के मकान में 31 अगस्त की देर रात करीब 3:30 बजे छत से सीढ़ियों के जरिए चोर नीचे आता है और घर में दाखिल होता है।