जशपुर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान कार्ड) जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवन रक्षा का आधार बन रही है। जिले में 44 सरकारी और 2 निजी मिलाकर कुल 46 अस्पताल इस योजना से जुड़े हैं। अप्रैल से 15 अगस्त 2025 तक 16,061 मरीजों ने यहां उपचार कराया है, वहीं गंभीर रोगों से जूझ रहे 632 मरीजों ने बाहर के पंजिकृत अस्पतालों में इलाज पाकर राहत पाई है।