वैदिक विद्वान एवं महासभा जिला प्रचार मंत्री घेवर चन्द आर्य, आचार्य हनुमान जांगिड़ द्वारा अथर्ववेद के मंत्रों से आहुतियां देकर हवन करवाया गया। इसमें श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति अध्यक्ष रामचन्द्र पिड़वा, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र पिडवा, दुर्गाराम सायल शामिल रहे। हवन से पहले वेद मंत्रों से सृष्टि रचयिता विश्वकर्मा प्रभु की स्तुति प्रार्थना की गई।