मांगरोल कस्बे के बंबोरी कला रोड पर शुक्रवार को बिजली के के करंट की चपेट में आने से एक युवक अचेत हो गया जिसे उप जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर शोभामल मीणा ने मृत घोषित कर दिया गया, डॉ शोभागमाल मीणा ने बताया कि ललित सुमन पुत्र हरिमोहन सुमन 35 वर्ष घरेलू लाइट को ठीक करते समय करंट की चपेट में आ गया जिसकी मौत हो गई है ।