बुधवार 6 बजे मसलिया थाना क्षेत्र के बाराटाड गांव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव मुहाने अवस्थित आम बागान में सीमावर्ती जिला देवघर और जामताड़ा से काफी सांख्य में सुबह से देर शाम तक असामाजिक तत्व जमावड़ा लगाकर मदिरा सेवन करते हैं जिससे ग्रामीणों ख़ौफ़ का माहौल बना हुआ है ग्रामीण इन दिनों डरे और सहमे हुए हैं।उनके माने तो यह लोग काफी लंबे समय तक...