कामडारा प्रखंड क्षेत्र के सालेगुटू पंचायत के अंतर्गत गाँव सुरुवा बड़काटोली से लेकर पहानटोली तक कच्ची पथ की हालत काफी बदतर हो चुकी थी।जिसे देख ग्रामसभा अध्यक्ष सामुएल सुरीन के नेतृत्व पर एक बैठक आयोजित कि गयी।इसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुये आज शुक्रवार को उक्त कच्ची पथ को श्रमदान से दुरुस्त कर दी गई।