घटना कैंट थाना क्षेत्र के मुमताज नगर गांव के बाहर की है, जहां बीते रविवार की सुबह एक वृद्ध मंगू चौरसिया का शव गन्ने के खेत में खून से लथपथ मिला था, सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, घटना के अनावरण में पुलिस जांच कार्यवाही में जुटी हुई है, देर रात्रि में SP सिटी ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।