सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर उपजे विवाद में फायनेंसकर्मी दोस्त कमलेश सुथार की निर्मम हत्या के आरोपित रणवीरसिंह उर्फ बबलु सिसोदिया की निशानदेही से सदर थाना पुलिस ने कत्ल में काम लिया चाकू, वारदात के समय पहने कपड़े बरामद कर लिये। साथ ही वारदातस्थल की तस्दीक भी करवाई है। आरोपित को गुरुवार को रिमांड खत्म होने पर अदालत में पेश किया जायेगा।