शारदीय नवरात्रि समापन के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर को होने वाले मां दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सागर नगर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने लेहदरा नाका का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार भी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने विसर्जन मार्ग और व्यवस्था की जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।