सरिया प्रखंड के घुटिया पेसरा में रविवार रात जंगली हाथियों की हमले से किरण देवी की मौत हो गई थी।जिसका शव को सोमवार को बगोदर में पोस्टमार्टम किया गया।वही सूचना मिलते ही बगोदर विधायक सह विधानसभा सचेतक नागेंद्र महतो बगोदर आस्पातल पहुंचे और पिडित परिजनो मुलाकात कर ढाँढ़स बंधाया।