भेरूंदा के देवमाता स्कूल के पास पावर हाउस के ऑपरेटर से परमिट लेकर विद्युत कार्य करने गया ठेकेदार कर्मी युवक की खंभे पर चढ़कर तार जोड़ते समय करंट लगने से मौत हो गई है। परिजनों के द्वारा शव को बिजली ऑफिस में रख कर हंगामा किया गया और पावर हाउस आपरेटर को तुरंत सस्पेंड कर कठोर कार्यवाही की मांग की गई। भेरूंदा थाना प्रभारी ने यथासंभव कार्यवाही की बात कही है।