लांजी भिलाई मार्ग पर ग्राम रिसेवाड़ा में 25 अगस्त को सुबह 8:30 बजे एक मोटर सायकल ने सायकल को टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल सवार एवं साइकिल सवार दोनों ही व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई हैं घटना के संबध में प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया गया कि सुबह सायकल सवार सुखराम पिता बिसनलाल भोयर उम्र 48 वर्ष निवासी ओटेकसा अपनी सायकल से टिमकीटोला रिसेवाड़ा अपने गांव की ओ जा रहा