लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत राजीव गांधी मछुआरा सहकारी समिति बोरी के अंतर्गत बोरी, मोहगांव, बल्लाहरपुर, बहियाटीकुर और बोरी टोला गांवों के करीब 300 परिवार इन दिनों रोजगार संकट से जूझ रहे हैं। ढीमर समाज के लोग, जिनका परंपरागत काम मछली पालन और तालाब से मछली पकड़ना है, अपने ही अधिकारों से वंचित कर दिए गए हैं। स्थिति यह हो गई है कि ढीमर समाज के लोग मजदूरी कर रहे है।