गांव प्लाहटा में बीते दिनों भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई परिवार प्रभावित हुए हैं। सोमवार दोपहर प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा और एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल स्वयं राहत सामग्री लेकर गांव पहुंचे। इस दौरान विधायक विवेक शर्मा ने खुद अपने हाथों में राशन किट उठाकर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाई।