मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना के महुआ गांव में शुक्रवार व शनिवार कि दरमियानी रात्रि एक साथ तीन घरों में चोरी हो गयी। चोरी की घटनाओं में लाखो की समान चोरी होने का अनुमान है। घटना कि सूचना मिलते हि साहरघाट थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले कि जाँच पड़ताल में जुट गयी है।