लंघाडोल थाना क्षेत्र के ग्राम ताल में गोपद नदी के किनारे बोरी में बंद एक शव १२ जुलाई को मिला था। मृतक की पहचान लालबहादुर सिंह उर्फ भैयालाल सिंह गोंड पिता स्व रामलाल सिंह गोंड उम्र 35 वर्ष निवासी मुर्किल थाना कोटाडोल जिला एमसीबी छ.ग. के रूप में हुयी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की गला दबाक हत्या करना पाया गया था जिसपर पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही