बड़वानी शहर में आए दिन डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं यह जो कुत्ते झुंड बनाकर गली मोहल्लों ओर कालोनीयों में धिंगा मस्ती कर घूम रहे हैं इन कुत्तों का खौफ इतना है कि बच्चों सहित बड़े लोग भी अब डरे सहमे से नजर आ रहे हैं। मिलो जानकारी के मुताबिक कई बार क्षेत्र के लोगों ने पार्षद और नगर पालिका परिषद को अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई हे।