जांजगीर-चांपा के पामगढ़ क्षेत्र के कोसीर-ढाबाडीह गांव में बने एनीकट से 11 साल का लड़का सायकल से पार कर रहा था. इस दौरान लड़का बह गया है. मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है और DDRF की टीम को सूचना दी गई है. फिलहाल, एनीकट में बहे लड़का की पहचान नहीं हुई है. सायकल की पहचान से लड़के का पता चल सकेगा. मामले की जांच पुलिस कर रही है।