इस बार 6 मिलों की 16 झांकियों के साथ ही 4 संस्थाओं की 12 अन्य झांकियां भी इसमें शामिल हो रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी पूरे चल समारोह में 32 अखाड़ों के समूह शामिल रहे। खजराना गणेश की झांकी सबसे आगे रही बाकी सभी उसके पीछे। झांकियां समय पर निकले, इसके लिए शनिवार शाम सात बजे ही मिलों के गेट पर प्रशासनिक अफसर पहुंच गए और श्रमिकों को समय पर झांकियां गेट से बाहर