जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसीही से दक्षिण पपहरा के सिवान में तालाब में स्नान करने के दौरान तालाब में बड़ा भाई डूबने लगा जिसे देख छोटे भाई ने बड़े भाई को बचाने की कोशिश की। लेकिन तालाब में दोनों डूब गए ।जिससे दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई दोनों शवों को स्थानीय लोग भभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जाहां लोगों की भीड़ उमड़ी रही।