निसरपुर में सोमवार रात झिलमिलाती झांकियों का कारवां निकाला गया जो देर रात तक चलता रहा। बैंड और डीजे की धुन पर आकर्षक रोशनी और मनमोहक सजावट से सजी इन झांकियों ने ग्रामीणों का मन मोह लिया। यह चल समारोह महाकाल साम्राज्य ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया जिसमें पौराणीक कथाओं को चरितार्थ करते हुए झांकी प्रस्तुत की गईं। दुर्गा मंदिर से शुरू हुआ जिसनें नगर भ्रमण किया।