फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के ललौली चौराहे के समीप दयानंद इंटर कॉलेज के सामने स्थित आर्य समाज मंदिर में आर्य समाज के शताब्दी समारोह में शनिवार की सुबह 10:00 से आयोजित कार्यक्रम में सहारनपुर से आए आचार्य शिवकुमार शास्त्री ने कहा की प्रभु श्री राम बनने के लिए कौशल्या जैसी माता बनना होगा। पंडित दिनेश पथिक ने कहा वेद के ज्ञान से होगा जीवन का उद्धार।