सबलगढ़ के टैलरी गांव से चारा चरने गई भैंसों के लापता होने का मामला सामने आया, टैलरी गांव निवासी पशुपालक ज्ञान सिंह पुत्र सहदेव रावत की 11 अगस्त को बंसी वाले स्थान के पास से भैंस चोरी हो गई,, पशुपालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर,,तलाश शुरू की वही पुलिस ने आज सभी भैसो को जंगल से बरामद की है यह कार्यवाही आज सोमवार दोपहर 3 बजे की है