देवरिया शहर की गल्ला मंडी में अन्नपूर्णा दरबार के पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा सजाई गई है।वहां दान पेटी रखी गई थी ।जो रुपए से भरा हुआ था। यह रुपए मंगलवार को लगे मेले में लोगों ने दान किया था ।जिसे चोरों ने बुधवार की भोर 4:30 बजे उड़ा ले गए।आयोजक मंडल को पता चला तो तलाश में जुटा,50 मीटर की दूरी पर पं. दीनदयाल कटरा में दान पेटी मिली , रुपए गायब थे।