सिवनी के कुरई ब्लॉक के खबासा स्थित शासकीय अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी जन समस्या बन गई है। शुक्रवार को बताया गया कि अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी न होने के कारण मरीजों को सही समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। इससे स्थानीय ग्रामीण और आमजन परेशानीयो का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है।