दोनों आलम के सरदार हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम योमे पैदाइश पर गंधवानी नगर में निकला ऐतिहासिक जुलूस निकल गया हुजुरे पाक की शान में एक से एक कलाम पेश किये आगे आगे बच्चे चल रहे थे हाथों में झंडा लिए और पीछे आशिकाने रसूल का हुजुम जगह-जगह मुस्लिम समाज ने तबरुख तस्कीम की सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा से गूंजा गंधवानी नगर मे उल्लास देखने को मिला।