कोटडी में घर के सामने 19 वर्षीय निखिल का पिता रणजीत सिंह निवासी कोटडी के साथ गांव के ही बालू पिता माधु जी और सपना पति बालू दोनों निवासी कोटडी द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की वही जान से मारने की धमकी भी दी, जिस पर निखिल ने ताल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, निखिल की रिपोर्ट पर ताल पुलिस द्वारा दोनों पर विभिन्न धाराओं में किया प्रकरण दर्ज