हनुमना तहशील क्षेत्र के बेलहा गाव निवासी गुलाबकली यादव के घर घुसे चोरो ने करीव तीन लाख के लगभग का जेवरात पार कर दिया घटना की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया परिजन पुलिस थाना मऊगंज पहुचकर रिपोर्ट लिखाई है।पुलिस ने आज 5 सितंबर की सायंकाल 4 बजे रिपोर्ट के बाद जांच शुरु कर दिया हैँ।पीडित के अनुसार चोरो ने चादी की करधन पायल,बिछिया,सोने की मनचली अंगूठी पार कर दिया।