अच्छी बारिश के चलते धार शहरवासियों की प्यास बुझाने वाले तीन प्रमुख तालाब पूरी तरह लबालब हो चुके हैं। इनमें इतना पानी आ चुका है कि ओवरफ्लो होकर वेस्टवियर से बहाव भी शुरू हो गया है। यह स्थिति शहर के लिए राहत देने वाली है, लेकिन चिंता का विषय यह है कि शहर का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक मुंज तालाब अब भी आधा ही भर पाया है।