उपायुक्त हजारीबाग के निर्देशन में बिरहोर कॉलोनी का पुनर्निर्माण, पक्के घर पाकर झूमे परिवार बिरहोर कॉलोनी में जर्जर हो चुके घरों का पुनर्निर्माण पूरा होने के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वर्षों से कच्चे और टपकते मकानों में रह रहे बिरहोर समुदाय के परिवार अब पक्के, सुरक्षित और सुविधाजनक घरों में रहने का सपना पूरा होते देख रहे हैं।