वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में मंगलवार रात लूट की घटना हुई। मेंहदीगंज गांव के ओवरब्रिज पर मंगलवार की रात 11 बजे हरसोस गांव निवासी दीपक यादव के साथ लूटपाट की गई। दीपक मानापुर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार पांच युवक उनके पास आए। बदमाशों ने लात मारकर दीपक की स्प्लेंडर प्लस बाइक को गिरा दिया।