मध्यप्रदेश के बड़वाह मे अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर शनिवार रात नगर में धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल चरम पर रहा। परंपरा अनुसार इस बार नगर में झांकियों का जुलूस न निकालकर, सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा उन्हें स्टेशन रोड पर स्थाई रूप से सजाकर प्रदर्शित किया गया। विद्युत सज्जा से आलोकित झांकियों की चमक देखते ही बनती थी।