आखिरकार नगरपालिका द्वारा कचरे के ढेरों पर कचरा फेकने वालों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए तो लोगों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया। अब लोग चेहरे बांधकर कचरा फेकने जा रहे हैं। यह सीसीटीवी फुटेज मुड़ियन का कुआं का है। लाला स्कूटी पर सवार युवती मुंह बांधकर कचरे से भरी बोरी स्कूटी से लेकर पहुंची और कैमरे के नीचे कचरे के ढेर पर डाल दी।