बुधवार को 3 बजे नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव सिसवा तौफीर गांव में गत दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को चोरी के जेवर और कुछ नगदी समेत गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर जेल भेज दिया।कमलावती देवी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि गत 8 अगस्त को बेटी को लेकर राखी बाँधने के लिए अपने मायके सिद्धार्थनगर गयी थी।जब वापस लौटी तो घर में चोरी हुई थी।